राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेस शुरू, राजीव सेतु का शानदार प्रदर्शन
By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:17 IST2020-12-11T20:17:28+5:302020-12-11T20:17:28+5:30

राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेस शुरू, राजीव सेतु का शानदार प्रदर्शन
चेन्नई, 11 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय राइडर राजीव सेतु ने शुक्रवार को श्रीपेरम्बदूर के निकट एमएमआरटी ट्रैक पर शुरू हुई एमआरएफ-एमएमएससी एफएमएससीआई राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप में प्रो-स्टॉक 165 सीसी क्लास की पहली रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
वह इनियोस होंडा इरूला रेसिंग के साथी मठाना कुमार से आगे रहे।
सेतु ने पहली रेस 12:08:653 समय में खत्म की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4.757 सेकेंड आगे रहे। पोडियम स्थान के लिये दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला।
वहीं प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी रेस में टीवीएस रेसिंग के केवाई अहमद ने जीत हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।