राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:38 IST2021-04-04T19:38:36+5:302021-04-04T19:38:36+5:30

National body building competition organized | राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लखनऊ, चार अप्रैल नवाबों के शहर लखनऊ में रविवार को बॉडी बिल्डर्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तहत पुरुष तथा महिला बॉडी बिल्डर्स ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित दसवें फेडरेशन कप प्रतियोगिता का संयोजन उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ ने किया।

संघ के अध्यक्ष साजिद अहमद ने बताया कि लखनऊ में पहली बार हुई इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तहत तीन प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की रहने वाली गीता सैनी विजेता रहीं।

उन्होंने बताया कि आठवीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के नीचे की श्रेणी) प्रतियोगिता में संजू ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, आठवीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के ऊपर की श्रेणी) प्रतियोगिता में अंकिता (कर्नाटक) विजेता रहीं। इसके अलावा आठवीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (ओपन कैटेगरी) में सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) ने पहला स्थान प्राप्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National body building competition organized

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे