नागल ने तोक्यो ओलंपिक के लिए एकल में कट हासिल किया, एआईटीए ने उनकी बोपन्ना के साथ जोड़ी बनायी

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:20 IST2021-07-16T21:20:23+5:302021-07-16T21:20:23+5:30

Nagal gets cut in singles for Tokyo Olympics, AITA pairs him with Bopanna | नागल ने तोक्यो ओलंपिक के लिए एकल में कट हासिल किया, एआईटीए ने उनकी बोपन्ना के साथ जोड़ी बनायी

नागल ने तोक्यो ओलंपिक के लिए एकल में कट हासिल किया, एआईटीए ने उनकी बोपन्ना के साथ जोड़ी बनायी

... अमनप्रीत सिंह...

नयी दिल्ली, 16 जुलाई भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल तोक्यो ओलंपिक पुरुष एकल वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने एआईटीए को इसकी पुष्टि की ।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने दिविज शरण का नामांकन वापस लेकर पुरुष युगल प्रतियोगिता के लिए रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी बनायी है।।

नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी जो तोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश के लिए आखिरी स्थान था।  टेनिस में प्रविष्टियां स्वीकार करने की समय सीमा (भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार रात साढ़े बजे) समाप्त हो चुकी है। प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर हैं और उन्हें कट ऑफ में जगह बनाने को लेकर आधिकारिक सूचना का इंतजार करना होगा।

आईटीएफ ने प्रविष्टियों की समय सीमा समाप्त होने से कुछ घंटे पहले एआईटीए को सूचित किया कि नागल ओलंपिक में पुरुष एकल में भाग लेने के पात्र हैं। 

नागल ने जर्मनी से कहा, ‘‘मुझे पता था कि कट ऑफ नीचे आयेगा। दूसरे ओलंपिक खेलों से इस साल चीजें काफी अलग है। बहरहाल, मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। मैं इसके बारे में ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता।’’

इस 23 साल के खिलाड़ी का हालांकि इस साल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित सात टूर्नामेंटों में वह पहले दौर में ही बाहर हो गये। उन्होंने इस दौर छह चैलेजर टूर्नामेंटों में भाग लिया जिसमें से सिर्फ तीन बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच सके।

इस साल को 137वीं रैंकिंग से शुरू करने वाले नागल की मौजूदा रैंकिंग 154 हो गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूँ तो मैं कुछ चीजों से जूझ रहा हूं, मैं इसका नाम नहीं लेने चाहता हूं। ओलंपिक में जाने से उम्मीद है कि मेरे करियर में चीजें बदल जाएंगी। यह अद्भुत अनुभव होने वाला है। मैं कोर्ट पर अपना 100 प्रतिशत दूंगा।’’

  इससे पहले गुरुवार को यह कट ऑफ रैंकिंग 130 थी और युकी भांबरी ने 127वीं रैंकिंग के साथ कट में प्रवेश कर लिया था लेकिन हाल ही में अमेरिका में दाहिने घुटने के ऑपरेशन के कारण वह खेल नहीं सकेंगे।

भांबरी ने पीटीआई  से कहा ,‘‘ मैं नहीं खेलूंगा ।’’

कड़े प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमण के डर से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक से नाम वापिस ले लिया है ।

एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘‘ आईटीएफ ने एकल के लिए नागल के प्रवेश की पुष्टि की है। हमने उनसे बात की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया हैं। हमने भारतीय ओलंपिक संघ से संपर्क किया है और उनके ‘एक्रिडिटेशन’ की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।’’

आईटीएफ पुरुष युगल ड्रा भरने के लिए एकल खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है इसलिए एआईटीए को बोपन्ना के साथ नागल को मैदान में उतरने का मौका मिला हैं। हमने इसके लिए पहले दिविज शरण के साथ उन्हें नामांकित किया था।

बोपन्ना और दिविज शरण को तोक्यो ओलंपिक में अभी तक जगह नहीं मिली है । बोपन्ना और दिविज की संयुक्त रैंकिंग 113 और विकल्पों की सूची में वे चौथे स्थान पर है ।

धूपर ने कहा, ‘‘हमने दिविज शरण का नामांकन वापस ले लिया है और नयी टीम आईटीएफ को भेज दी है। देखते हैं बोपन्ना और नागल की जोड़ी को जगह मिल पाती है या नहीं।’’

इसकी संभावना है कि बोपन्ना पुरुष युगल के लिए जगह बना ले क्योंकि नागल और सानिया मिर्जा मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह बनाने की संभावना कम है क्योंकि इसमें सिर्फ 16 टीमें भाग लेंगी।

बोपन्ना और नागल के पुरुष युगल में प्रवेश को लेकर आईटीएफ ने अभी तक पुष्टि नहीं की है ।

आईटीएफ के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम युगल परिदृश्य पर अटकलें लगाने की स्थिति में नहीं हैं। गुणेश्वरन अभी भी कट ऑफ से कुछ स्थान ही नीचे हैं।’’

महिला युगल के ड्रा में अब तक केवल सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का ही भारतीय जोड़ी के रूप में प्रवेश सुनिश्चित है। सानिया ने अंकिता के साथ प्रवेश करने के लिए अपनी संरक्षित नौवीं रैंकिंग का इस्तेमाल किया।

ओलंपिक टेनिस युगल में सभी शीर्ष -10 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलता है। इन खिलाड़ियों के लिए शीर्ष 300 रैंकिंग में शामिल देश के किसी भी खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने की छूट होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagal gets cut in singles for Tokyo Olympics, AITA pairs him with Bopanna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे