मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को दिया 150 रन का लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:39 IST2020-11-03T21:39:56+5:302020-11-03T21:39:56+5:30

Mumbai Indians gave target of 150 runs to Sunrisers | मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को दिया 150 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को दिया 150 रन का लक्ष्य

शारजाह, तीन नवंबर संदीप शर्मा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लिये ‘करो या मरो के’ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया ।

कीरोन पोलार्ड ने अगर आखिर में 25 गेंद में 41 रन नहीं बनाये होते तो मुंबई की स्थिति खराब होती । पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन को लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े ।

मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की जो चोट के कारण पिछले कई मैचों से बाहर थे हालांकि वह बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर संदीप का पहला शिकार बने । रोहित को इसी चोट की वजह से आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया ।

सनराइजर्स को प्लेआफ में पहुंचने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है अन्यथा कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम चार में जगह मिल जायेगी ।

कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सटीक फैसला लिया । उनके गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि पूरी पारी में सिर्फ एक रन ही फालतू दिया । संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि शाहबाज नदीम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये ।

संदीप ने तीसरे ही ओवर में रोहित को वार्नर के हाथों लपकवाकर मुंबई को करारा झटका दिया । क्विंटोन डिकॉक ने पांचवें ओवर में संदीप को दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए ।उन्होंने 13 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये ।

शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में पांच चौकों की मदद से 36 रन जोड़े जबकि ईशान किशन ने 30 गेंद में 33 रन बनाये जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे । उन्हें संदीप ने बोल्ड किया और यादव शाहबाज नदीम की गेंद पर आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन रिधिमान साहा ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की ।

मुंबई ने इस मैच में हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है । कृणाल पंड्या खाता खोले बिना नदीम की गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर लौटे।

Web Title: Mumbai Indians gave target of 150 runs to Sunrisers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे