मडगांव, 15 दिसंबर मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में राहुल भेके के गोल की बदौलत बुधवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में उसके अजेय क्रम को रोकते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा।
इस जीत से मुंबई सिटी के छह मैचों में 15 अंक हो गए हैं। चेन्नईयिन की टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।