मुंबई सिटी ने पहले मैच में एफसी गोवा को हराया
By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:27 IST2021-11-22T22:27:57+5:302021-11-22T22:27:57+5:30

मुंबई सिटी ने पहले मैच में एफसी गोवा को हराया
मडगांव, 22 नवंबर स्पेन के स्ट्राइकर इगोर एंगुलो ने तीन मिनट के भीतर दो गोल करके मुंबई सिटी एफसी को इंडियन सुपर लीग के पहले मैच में एफसी गोवा पर 3 . 0 से जीत दिला दी ।
पिछले सत्र के अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एंगुलो ने 33वें और 36वें मिनट में गोल दागे ।ब्राजील के येगोर काताताउ ने 76वें मिनट में तीसरा गोल किया ।
काताताउ का आईएसएल में यह पहला मैच था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।