लीवरपूल को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, रिपोर्ट में दावा- भारतीय अरबपति द्वारा कल्ब के बारे में ली गई है जानकारी

By भाषा | Published: November 13, 2022 02:09 PM2022-11-13T14:09:39+5:302022-11-13T14:21:55+5:30

इस पर बोलते हुए एफएसजी ने कहा, ‘‘एफएसजी को लिवरपूल में शेयरधारक बनने के लिए तीसरे पक्षों से दिलचस्पी मिली है। एफएसजी पहले ही कह चुका है कि सही शर्तों के अंतर्गत ही हम नए शेयरधारकों पर विचार करेंगे कि यह लिवरपूल के हित में होगा या नहीं। ’’

Mukesh Ambani to buy Liverpool Report claims Indian billionaire has taken information about club | लीवरपूल को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, रिपोर्ट में दावा- भारतीय अरबपति द्वारा कल्ब के बारे में ली गई है जानकारी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमुकेश अंबानी के लिवरपूल एफसी खरीदने की दौड़ में शामिल होने की खबर सामने आ रही है।दावा है कि भारतीय अरबपति के लोगों ने कल्ब के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की है। इस क्लब को खरीदने के लिए पहले से ही अमेरिका और खाड़ी के देशों ने इच्छा दिखाई है।

लंदन: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी दुनिया के मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। यह रिपोर्ट इंग्लैंड के दैनिक अखबार ‘द मिरर’ की है। 
आपको बता दें कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्टस ग्रुप (एफएसजी) इसे बेचना चाहता है जिसने अक्टूबर 2010 में मर्सीसाइड क्लब खरीदा था। 

अंबानी द्वारा क्लब की ली गई है जानकारी- रिपोर्ट

‘द मिरर’ की खबर के अनुसार एफएसजी अपने क्लब को चार अरब ब्रिटिश पाउंड में बेचने का इच्छुक है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने क्लब के बारे में जानकारी ली है। ‘फोर्ब्स’ की रेटिंग में दुनिया के आठवें सबसे रईस अंबानी के मुंबई मुख्यालय और कंपनी से जुड़े लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके है। 

एफएसजी ने अपने बयान में क्या कहा है

एफएसजी के बयान के अनुसार, ‘‘एफएसजी को लिवरपूल में शेयरधारक बनने के लिए तीसरे पक्षों से दिलचस्पी मिली है। एफएसजी पहले ही कह चुका है कि सही शर्तों के अंतर्गत ही हम नए शेयरधारकों पर विचार करेंगे कि यह लिवरपूल के हित में होगा या नहीं। ’’ 

अमेरिका और खाड़ी के देश भी क्लब को खरीदने में दिखा रहे है दिलचस्पी 

गौरतलब है कि एफएसजी के अंतर्गत जर्गेन क्लोप की टीम को काफी सफलता मिली है जिसमें पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियर लीग खिताब, चैम्पियंस लीग, एफए कप, काराबाओ कप और यूरोपीय सुपर कप जीतना शामिल है। ऐसे में अमेरिका और खाड़ी के देश भी क्लब के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

आपको बता दें कि अंबानी की कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालिक है और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की व्यावसायिक भागीदार भी है। 

Web Title: Mukesh Ambani to buy Liverpool Report claims Indian billionaire has taken information about club

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे