वाराणसी में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मोदी ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति से किया संवाद

By भाषा | Updated: November 9, 2020 20:52 IST2020-11-09T20:52:44+5:302020-11-09T20:52:44+5:30

Modi interacts with basketball player Prashanti after inauguration of projects in Varanasi | वाराणसी में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मोदी ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति से किया संवाद

वाराणसी में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मोदी ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति से किया संवाद

वाराणसी, नौ नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के बाद बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह से बातचीत की।

मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परियोजनायों के अन्य लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया।

उन्होंने पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह से बातचीत के दौरान दीपावली की बधाई देते हुए पूछा कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की समाप्ति के पश्चात बनारस के स्टेडियम में कौन-कौन से खेल फिर चालू हो चुके हैं।

प्रशांति ने 8.76 करोड़ रुपये की लागत से डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में बने और सोमवार को लोकार्पित हुए आवासीय परिसर, चेंजिंग रूम, पवेलियन एवं मुख्य भवन आदि के निर्माण व मरम्मत कार्य को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया और कहा कि इससे पहले खिलाड़ियों को सीढ़ियों पर बैठकर खाना पड़ता था जिससे काफी असुविधा होती थी लेकिन अब काफी सहूलियत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi interacts with basketball player Prashanti after inauguration of projects in Varanasi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे