माइक टायसन रिंग में लौटे, जोंस के साथ प्रदर्शनी मैच ड्रा
By भाषा | Updated: November 29, 2020 16:47 IST2020-11-29T16:47:29+5:302020-11-29T16:47:29+5:30

माइक टायसन रिंग में लौटे, जोंस के साथ प्रदर्शनी मैच ड्रा
लास एंजिलिस, 29 नवंबर (एपी) महान मुक्केबाज माइक टायसन ने रॉय जोन्स जूनियर के खिलाफ प्रदर्शनी बाउट से मुक्केबाजी रिंग में वापसी की।
दोनों सीनियर मुक्केबाजों के बीच बाउट के दौरान शानदार पल रहे जिसे डब्ल्यूबीसी जजों ने अनौपचारिक रूप से ड्रा करार दिया। 54 वर्षीय टायसन और 51 वर्षीय जोंस ने दो मिनट के आठ राउंड खेले। इस बाउट से विभिन्न चैरिटी के लिये धनराशि जुटायी गयी।
दोनों बाउट के बाद मुस्कुराते दिखे। टायसन ने हेवीवेट प्रदर्शनी बाउट के बाद कहा, ‘‘यह चैम्पियनशिप के लिये लड़ने की तुलना में ज्यादा बेहतर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।