बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:14 IST2021-12-16T22:14:38+5:302021-12-16T22:14:38+5:30

Match 3-3 draw between Bengaluru and Mohun Bagan | बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रा

बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रा

बामबोलिम, 16 दिसंबर बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रा रहा जिससे इन दोनों टीम का जीत का इंतजार बढ़ गया।

बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया। उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

मोहन बागान के लिये सुभाशीष बोस (13वें), ह्यूगो बोमोस (38वें) और रॉय कृष्णा (58वें मिनट) ने गोल किये। कृष्णा ने पेनल्टी को गोल में बदला।

इस ड्रा के बाद पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू सात मुकाबलों में सिर्फ पांच अंक बटोरकर नौवें स्थान पर बरकरार है। उसके खाते में एक जीत और दो ड्रा है।

मोहन बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं। उसके खाते में दो जीत और दो ड्रा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Match 3-3 draw between Bengaluru and Mohun Bagan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे