शुभंकर ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनायी

By भाषा | Updated: May 14, 2021 11:30 IST2021-05-14T11:30:42+5:302021-05-14T11:30:42+5:30

Mascot made a place in the cut of British masters | शुभंकर ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनायी

शुभंकर ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनायी

विशॉ (ब्रिटेन) , 14 मई शुभंकर शर्मा ने पहले दौर के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर दूसरे दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया जिससे वह बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

शुभंकर ने पहले दौर में 73 का कार्ड बनाया था और इस तरह से वह इवन पार पर हैं। कट इवन पार ही गया था।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे तीन अन्य भारतीय हालांकि दूसरे दौर के बाद ही बाहर हो गये।

अजितेश संधू (74 और 72) एक शॉट से कट से चूक गये जबकि एसएसपी चौरिसया (75 और 76) और गगनजीत भुल्लर (77 और 76) के लिये यह सप्ताह निराशाजनक रहा।

राबर्ट मैकइंटायर ने दो बर्डी के साथ अंत करके दूसरे दौर में 66 का स्कोर बनाया तथा वह रिचर्ड ब्लैंड और कैलम हिल के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mascot made a place in the cut of British masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे