मैनचेस्टर, 10 फरवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने लगातार सातवीं बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि बोर्नेमाउथ की टीम अपने 122 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही।
स्कॉट मैकटोमिने के 97वें मिनट में दागे गोल की बदौलत यूनाईटेड ने मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें दौर के मुकाबले में वेस्ट हैम को अतिरिक्त समय में 1-0 से हराया।
दूसरी तरफ सेकेंड डिविजन की टीम बोर्नेमाउथ ने बर्नले को 2-0 से हराया और 1956-57 सत्र के बाद पहली बार दुनिया की इस सबसे पुरानी क्लब नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
बोर्नेमाउथ की ओर से सैम सुरिज और जूनियर स्टेनिस्लास ने गोल दागे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।