क्रिस्टल पैलेस को हराकर मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब के करीब

By भाषा | Updated: May 2, 2021 11:19 IST2021-05-02T11:19:24+5:302021-05-02T11:19:24+5:30

Manchester City close to English Premier League title after defeating Crystal Palace | क्रिस्टल पैलेस को हराकर मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब के करीब

क्रिस्टल पैलेस को हराकर मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब के करीब

लंदन, दो मई (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

सिटी की ओर से सर्जियो एगुएरो ने 57वें जबकि फेरान टोरेस ने 59वें मिनट में गोल दागा।

लीवरपूल की टीम अगर रविवार को मैनचेस्टर यूनाईटेड को हरा देती है तो सिटी की टीम खिताब जीत लेगी क्योंकि दूसरे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड की टीम के पास ही उसे खिताब जीतने से रोकने का मौका है।

सिटी को खिताब के लिए सिर्फ एक और जीत दर्ज करनी है। मैनचेस्टर सिटी के 34 मैचों में 80 अंक हैं जबकि यूनाईटेड की टीम 33 मैचों में 67 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

अन्य मैचों में एवर्टन को एस्टन विला के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि ब्राइटन ने लीड्स को 2-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City close to English Premier League title after defeating Crystal Palace

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे