ममता ने जिम्नास्ट प्रणति नायक को ओलंपिक में सफलता की शुभकामना दी

By भाषा | Updated: July 14, 2021 13:33 IST2021-07-14T13:33:55+5:302021-07-14T13:33:55+5:30

Mamata wishes gymnast Pranati Nayak success in Olympics | ममता ने जिम्नास्ट प्रणति नायक को ओलंपिक में सफलता की शुभकामना दी

ममता ने जिम्नास्ट प्रणति नायक को ओलंपिक में सफलता की शुभकामना दी

कोलकाता, 14 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जिम्नास्ट प्रणति नायक को आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों में सफलता के लिये शुभकामना दी।

प्रणति इन खेलों में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय जिम्नास्ट है। वह पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पिंगला की रहने वाली है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रणति नायक को हार्दिक बधाई जो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र जिम्नास्ट है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘प्रणति मेदिनीपुर के एक छोटे कस्बे की रहने वाली है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उसने पहले ही कई सम्मान हासिल किये है और मुझे इस बार भी उसकी सफलता का भरोसा है। ’’

छब्बीस वर्षीय प्रणति एक बस कंडक्टर की बेटी है। वह दीपा कर्माकर के बाद ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला जिम्नास्ट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata wishes gymnast Pranati Nayak success in Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे