लाइव न्यूज़ :

Major League Soccer 2024: 21 फरवरी से शुरुआत करेंगे मेसी, सभी टिकट बिके, प्रत्येक टीम 34 मैच खेलेगी, जानें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 21, 2023 14:06 IST

Major League Soccer 2024: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त होने के कारण मेजर लीग सॉकर की टीम इंटर मियामी की तरफ से कम से कम छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देघरेलू मैदान पर 2024 के नियमित सीज़न की शुरुआत करेगा। मेसी ने क्लब के साथ ढाई साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 15 मई को ऑरलैंडो सिटी एससी का भी दौरा करेगा।

Major League Soccer 2024: अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 21 फरवरी को अपना पहला पूर्ण मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) अभियान शुरू करेंगे। इंटर मियामी रियल साल्ट लेक के खिलाफ मैच के साथ घरेलू मैदान पर 2024 के नियमित सीज़न की शुरुआत करेगा। लीग ने घोषणा की।

मेसी ने क्लब के साथ ढाई साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। मेसी का क्लब 15 मई को ऑरलैंडो सिटी एससी का भी दौरा करेगा। मैचों की घोषणा 2024 एमएलएस नियमित सीज़न के पूर्ण कार्यक्रम के साथ की गई, जो 19 अक्टूबर को समाप्त होगा और उसके बाद एमएलएस कप प्लेऑफ़ होगा और 7 दिसंबर को एमएलएस कप का समापन होगा।

विश्व कप चैंपियन और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड आठ बार के बैलन डी'ओर विजेता मेसी ने कई कमाल किए हैं। पिछले साल 14 मैचों में 11 गोल किए। लीग कप फाइनल जीतकर क्लब को पहली बार ट्रॉफी दिलाई। मियामी ने यह भी कहा है कि उसके 2024 अभियान के सीजन टिकट पहले ही बिक चुके हैं। मेसी का यह इंटर मियामी में पहला पूर्ण सत्र होगा।

मियामी अमेरिका की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता मेजर लीग सॉकर में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को रियल साल्ट लेक के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर करेगा। मेजर लीग सॉकर ने बुधवार को अगले सत्र के लिए कार्यक्रम घोषित किया। इसके अनुसार प्रत्येक टीम 34 मैच खेलेगी।

विश्व की अधिकतर फुटबॉल लीग फीफा के कार्यक्रम के दौरान अपने मैचों का आयोजन नहीं करती हैं लेकिन मेजर लीग सॉकर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान भी लीग को जारी रखने का फैसला किया है। इससे कई शीर्ष खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे। इन खिलाड़ियों में मेसी भी शामिल हैं।

मेसी मियामी के रियल बुल्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मैच के दौरान अर्जेंटीना की टीम के साथ हो सकते हैं। इसके अलावा वह फिलाडेल्फिया (15 जून), कोलंबस (19 जून), नैशविले (29 जून), चार्लोट (3 जुलाई) और सिनसिनाटी में (6 जुलाई) के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

बार्सिलोना ने फिर से जीत की राह पकड़ी

बार्सिलोना की टीम अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही लेकिन इसके बावजूद उसने अंतिम स्थान की टीम अल्मेरिया को 3-2 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से जीत की राह पकड़ी। बार्सिलोना इससे पहले पिछले तीन मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाया था और वह जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब था। इस जीत से बार्सिलोना के 18 मैच में 38 अंक हो गए हैं।

वह गिरोना (44) और रीयाल मैड्रिड (42) के बाद तीसरे स्थान पर है। उसने हालांकि इन दोनों टीम से एक मैच अधिक खेला है। अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर काबिज एथलेटिक बिलबाओ ने अपने घरेलू मैदान पर नौवें स्थान की टीम लास पालमास को 1-0 से जबकि विलारीयाल ने सेल्टा विगो को 3-2 से हराया।

टॅग्स :लियोनेल मेसीफीफा
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्वमेजर सॉकर लीगः गोल्डन बूट ट्रॉफी जीतने के बाद और फॉर्म में लियोनेल मेसी, इंटर मियामी के लिए दागे 2 गोल, भारतीय फैंस को झटका, नहीं आएंगे अर्जेंटीना स्टार

भारत12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे लियोनेल मेस्सी, भारत में रहेंगे 3 दिन, पीएम मोदी से भी मिलेंगे स्टार खिलाड़ी, देखिए शेयडूल

विश्व31 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्स से रोनाल्डो ने की सगाई, हीरे अंगूठी की कीमत का खुलासा, जानें

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास