बर्लिन, नौ मार्च (एपी) जर्मनी के कोच जोकिच लोउ इस साल यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के बाद पद से इस्तीफा दे देंगे ।
जर्मन फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि लोउ ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के बाद उनका करार खत्म करने का अनुरोध किया है । यह अनुबंध पहले विश्व कप 2022 तक के लिये था ।
लोउ 2006 में जर्मनी के कोच बने थे । उनके कोच रहते जर्मनी ने 2014 विश्व कप जीता लेकिन पिछले विश्व कप से टीम के पहले दौर से बाहर होने और उसके बाद से खराब प्रदर्शन के बाद उन पर काफी दबाव था । जर्मनी नवंबर में नेशंस लीग में स्पेन से 0 . 6 से हार गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।