लाइव न्यूज़ :

एंडरसन ने कहा, ऐसा लगता है लार्ड्स पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं

By भाषा | Updated: August 14, 2021 12:39 IST

Open in App

लंदन, 14 अगस्त इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लार्ड्स पर सातवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने के बाद कहा कि वह इस एतिहासिक मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

लार्ड्स पर 18 साल पहले जिंबाब्वे के खिलाफ पांच विकेट के साथ टेस्ट पदार्पण करने वाले एंडरसन ने करियर में 31वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।

अपना 164वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लार्ड्स को लेकर कुछ विशेष है, निश्चित तौर पर मेरे लिए ऐसा है। मुझे यहां खेलना पसंद है। ऐसा लगता है कि यहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं।’’

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले विकेट के लिए 44वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। पहले दिन एंडरसन ने रोहित शर्मा (83) को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई और फिर चेतेश्वर पुजारा (9) को भी पवेलियन भेजा।

दूसरे दिन एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे (1), इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) की पारियों का अंत किया जिससे पहले दिन के खेल के बाद तीन विकेट पर 276 रन बनाने वाला भारत 364 रन पर आउट हो गया। एंडरसन ने लार्ड्स पर भारत के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

वह 1951 से लार्ड्स पर पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज हैं।

एंडरसन 39 बरस के हो गए हैं लेकिन इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि उन्हें अपने ‘पसंदीदा स्थल’ पर दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ मौकों पर मैं जब भी यहां खेला तो आप लोगों ने सोचा होगा कि क्या मैं आखिरी बार यहां खेल रहा हूं? उम्मीद करता हूं कि यहां मैं आखिरी बार नहीं खेला या यहां के आनर्स बोर्ड पर आखिरी बार अपना नाम नहीं लिखवाया।’’

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (11) और टीम में वापसी कर रहे हसीब हमीद (00) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर 15 ओवर के भीतर दो विकेट पर 23 रन हो गया। कप्तान जो रूट ने हाालंकि नाबाद 48 रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन तक पहुंचाया।

रूट ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़ ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!