लिली को ब्रेस्ट ने बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: October 24, 2021 14:26 IST2021-10-24T14:26:05+5:302021-10-24T14:26:05+5:30

Lillee was stopped by Brest in the draw | लिली को ब्रेस्ट ने बराबरी पर रोका

लिली को ब्रेस्ट ने बराबरी पर रोका

पेरिस, 24 अक्टूबर (एपी) गत चैंपियन लिली को फ्रेंच फुटबॉल लीग में शनिवार को ब्रेस्ट ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका।

मैच के दोनों गोल पहले हाफ में हुए। कनाडा के फारवर्ड जोनाथन डेविड ने 18वें मिनट में मेजबान टीम लिली को बढ़त दिलाई जब उन्होंने जोस फोंटे के थ्रो इन को गोल में पहुंचाया।

रोमेन फेवरे ने 31वें मिनट में फ्री किक पर गोल दागकर ब्रेस्ट को बराबरी दिलाई।

मौजूदा सत्र में लिली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और टीम 11 मैचों के बाद शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन से 12 अंक पीछे है।

पीएसजी ने अभी एक मैच कम खेला है और टीम रविवार को मार्सेल से भिड़ेगी।

लिली की टीम अंक तालिका में नौवें जबकि ब्रेस्ट की टीम 18वें स्थान चल रही है।

शनिवार के एक अन्य मैच में नांतेस ने क्लेयरमोंट को 2-1से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lillee was stopped by Brest in the draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे