लेवांटे और कैडिज ने 2-2 से ड्रा खेलकर सत्र का अंत किया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 11:07 IST2021-05-22T11:07:08+5:302021-05-22T11:07:08+5:30

Levante and Cadiz end the season with a 2–2 draw. | लेवांटे और कैडिज ने 2-2 से ड्रा खेलकर सत्र का अंत किया

लेवांटे और कैडिज ने 2-2 से ड्रा खेलकर सत्र का अंत किया

मैड्रिड, 22 मई (एपी) लेवांटे और कैडिज ने स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा के अपने आखिरी मैच में 2—2 से ड्रा खेलकर अपने सत्र का अंत किया।

यह कैडिज के मिडफील्डर अगस्टो फर्नाडीज और रेफरी एस्ट्राडा फर्नाडीज का आखिरी मैच था। इन दोनों ने इस मैच से पूर्व ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।

वेलेंसिया में खेले गये इस मैच के लिये 5000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गयी थी।

लेवांटे पिछले आठ मैचों में कोई जीत दर्ज नहीं कर पाया और वह 20 टीमों की तालिका में 14वें स्थान पर रहा। कैडिज भी पिछले तीन मैचों से जीत हासिल नहीं कर पाया था और वह 12वें स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Levante and Cadiz end the season with a 2–2 draw.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे