शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए करगिल में स्नो स्की इंस्टीट्यूट बनाएगी लद्दाख सरकार

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:22 IST2020-11-03T19:22:42+5:302020-11-03T19:22:42+5:30

Ladakh government to set up snow ski institute in Kargil to promote winter sports | शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए करगिल में स्नो स्की इंस्टीट्यूट बनाएगी लद्दाख सरकार

शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए करगिल में स्नो स्की इंस्टीट्यूट बनाएगी लद्दाख सरकार

नयी दिल्ली, तीन नवंबर लद्दाख प्रशासन इस केंद्र शासित प्रदेश में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए गुलमर्ग के इंस्टीट्यूट आफ स्कीइंग एवं माउंटेनियरिंग (आईआईएसएम) की तरह करगिल जिले में भी स्नो स्की इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य साहसिक खेल सुविधाएं स्थापित करेगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (एलएएचडीसी)-करगिल के अध्यक्ष फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में अन्य लोगों के अलावा आईआईएसएम-गुलमर्ग के कर्नल जेएस ढिल्लों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईआईएसएम गुलमर्ग की तर्ज पर करगिल जिले में शीतकालीन खेल संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा करगिल नगर के समीप नाकतुल क्षेत्र में, लामोचान और द्रास के गोशान क्षेत्र के अलावा संकू और पनिखार क्षेत्रों में स्नो स्की ढाल की पहचान और इन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

Web Title: Ladakh government to set up snow ski institute in Kargil to promote winter sports

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे