Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर और हैट्रिक स्टार कायलिन एमबापे ने लिली में सिर्फ आठ सेकंड में गोल कर इतिहास कायम कर दिया। एमबापे ने आठ सेकंड में गोल करके माइकल रियो के 1992 में बनाये गये रिकॉर्ड की बराबरी की। 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।
एमबापे के शुरू में किए गए इस गोल की बदौलत उनकी टीम पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मैच में आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और लिली को 7-1 से करारी शिकस्त दी। दर्शक अभी अपनी सीट पर बैठ पाते और विरोधी टीम के खिलाड़ी संभल पाते कि एमबापे ने लियोनेल मेसी के पास पर गोल दाग दिया। एमबापे ने मैच में कुल तीन गोल किये।
जन्मदिन पर लेवांडोवस्की के दो गोल से बार्सीलोना की सत्र की पहली जीत
अपने 34वें जन्मदिन पर दो गोल दागने वाले रॉबर्ट लेवांडोवस्की के शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सीलोना ने रीयाल सोशिदाद को 4 . 1 से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद बार्सीलोना का सोशिदाद के खिलाफ 13 लीग मैचों का अपराजेय अभियान जारी है।
जिनमें दो ड्रॉ और 11 जीत शामिल हैं। एक अन्य मैच में विलारियाल ने एटलेटिको मैड्रिड को 2 . 0 से हराया। वहीं वालेंशिया को एथलेटिक बिलबाओ के हाथों 0 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी। गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को सेल्टा विगो को 4 . 1 से हराया था।