डब्ल्यूटीए फाइनल्स के पहले मैच में कोंटावीट ने क्रेसीकोवा को हराया
By भाषा | Updated: November 11, 2021 09:59 IST2021-11-11T09:59:32+5:302021-11-11T09:59:32+5:30

डब्ल्यूटीए फाइनल्स के पहले मैच में कोंटावीट ने क्रेसीकोवा को हराया
गुआडालाजारा, 11 नवंबर (एपी) एनेट कोंटावीट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को मैक्सिको में डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स के पहले मैच में चेक गणराज्य की दूसरी वरीय बारबरा क्रेसीकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
एस्टोनिया की आठवीं वरीय कोंटावीट ने दोनों सेट की शुरुआत में फ्रेंच ओपन विजेता की सर्विस तोड़ी और सिर्फ 75 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोंटावीट की यह लगातार 11वीं जीत है।
कोंटावीट ने अपने पिछले 29 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने ओस्ट्रावा में पॉला बाडोसा और मारिया सकारी हराकर खिताब जीता जो दोनों यहां सत्रांत डब्ल्यूटीए फाइनल्स में भी चुनौती पेश कर रही हैं।
यह टूर्नामेंट इस साल गुआडालाजारा में खेला जा रहा है जबकि 2022 में चीन के शेनझेन में वापसी करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।