लाइव न्यूज़ :

कोहली एक नेतृत्वकर्ता, टीम उसके योगदान का जश्न मनाएगी: हर्षल पटेल

By भाषा | Updated: October 12, 2021 10:25 IST

Open in App

शारजाह, 12 अक्टूबर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के रूप में भले ही विराट कोहली के सफर का अंत बिना किसी इंडियन प्रीमियर लीग खिताब के हुआ हो लेकिन फ्रेंचाइजी वर्षों से टीम के प्रति उनके योगदान का ‘जश्न’ मनाएगी।

हर्षल ने हालांकि स्पष्ट तौर पर नहीं बताया कि टीम ने कोहली के योगदान का कैसे जश्न मनाने की योजना बनाई है।

इस तेज गेंदबाज ने जोर देते हुए कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी और आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने वाले कोहली ‘नेतृत्वकर्ता’ रहेंगे।

हर्षल ने सोमवार को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद कहा, ‘‘कप्तान के लिहाज से, कुछ लोग कप्तान होते हैं और कुछ नेतृत्वकर्ता होते हैं, वह निश्चित तौर पर एक नेतृत्वकर्ता है। उसके पास कप्तानी का तमगा नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि वह नेतृत्वकर्ता से कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने टीम और मेरी प्रगति के लिए जो भी योगदान दिया मैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। ’’

उन्होंने साथ ही कहा कि टीम कप्तान के रूप में कोहली के योगदान का ‘जश्न’ मनाएगी।

हर्षल ने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि हम निश्चित तौर पर उसके योगदान का जश्न मनाएंगे और अगर हम ट्रॉफी हाथ में उठाकर जश्न मनाते तो अच्छा रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, उसका योगदान बहुत बड़ा है और निश्चित तौर पर हम इसका जश्न मनाएंगे।’’

हर्षल ने कहा कि आईपीएल सत्र जिस तरह खत्म हुआ उससे पूरी टीम निराश है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, जिस तरह टूर्नामेंट खत्म हुआ उससे हम सभी निराश हैं। हम जिस तरह खेल रहे थे, मुझे लगता है कि हमें शीर्ष दो में होना चाहिए था। लेकिन जैसा कि हम सभी को पता है, यहां छोटा अंतर भी काफी मायने रखता है।’’

सुनील नारायण ने अपनी ‘पुरानी रहस्यमयी’ गेंद की झलक दिखाई और इसके बाद तीन छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए आरसीबी के कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब जीतने का कोहली का सपना तोड़ दिया।

हर्षल आईपीएल के मौजूदा सत्र में 15 मैचों में 32 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट रहा। उन्होंने एक आईपीएल सत्र में सबसे अधिक विकेट चटकाने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।

आईपीएल के यूएई चरण में अपने प्रतिस्पर्धी करियर में पहली बार हैट्रिक लेने वाले हर्षल ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो हासिल कर पाया उसकी मुझे बेहद खुशी है और टीम की जीत में योगदान देने की खुशी है।’’

हर्षल ने कहा कि कोहली ने हमेशा उनका समर्थन किया और वह हमेशा अपने गेंदबाजों का साथ देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!