खेलो इंडिया योजना 2025 . 26 तक बढाई गई

By भाषा | Updated: March 22, 2021 21:01 IST2021-03-22T21:01:15+5:302021-03-22T21:01:15+5:30

Khelo India Scheme 2025. Extended to 26 | खेलो इंडिया योजना 2025 . 26 तक बढाई गई

खेलो इंडिया योजना 2025 . 26 तक बढाई गई

नयी दिल्ली, 22 मार्च खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि खेलो इंडिया योजना को 2025 . 26 तक के लिये बढा दिया गया है ।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,‘‘ मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना को 2021 . 22 से 2025 . 26 तक बढाने का फैसला किया है । मंत्रालय ने इस संबंध में वित्त व्यय समिति (ईएफसी) द्वारा तैयार किया गया ज्ञापन वित्त मंत्रालय को भेज दिया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ नयी खेलो इंडिया योजना पर 8750 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है और ईएफसी ज्ञापन में इसका उल्लेख किया गया है। इस वर्ष के बजटीय आवंटन में खेलो इंडिया योजना को 657 . 71 करोड़ रूपये दिये गए है ।’’

खेल और युवा कार्य राज्य मंत्री रीजीजू ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी ।

पहले खेलो इंडिया खेल 2018 में हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khelo India Scheme 2025. Extended to 26

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे