भारत के कीनान, श्रेयसी मिश्रित ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर

By भाषा | Updated: March 27, 2021 17:09 IST2021-03-27T17:09:59+5:302021-03-27T17:09:59+5:30

Keenan of India, Shreyasi in fourth position in mixed trap final | भारत के कीनान, श्रेयसी मिश्रित ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर

भारत के कीनान, श्रेयसी मिश्रित ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर

नयी दिल्ली, 27 मार्च भारत के कीनान चेनाइ और श्रेयसी सिंह आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में शनिवार को ट्रैप मिश्रित टीम वर्ग में पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे ।

मेजबान टीम को तुर्की के सफीये एस और यावुज इलनाम ने 38 . 35 से हराया ।

कीनान शुक्रवार को व्यक्तिगत पुरूष ट्रैप स्पर्धा में भी चौथे स्थान पर रहे थे । उनकी शुरूआत बहुत खराब रही लेकिन बाद में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया । श्रेयसी भी कुछ शॉट चूक गई।

दोनों ने क्वालीफिकेशन में 141 स्कोर किया और कांस्य पदक के मुकाबले के लिये क्वालीफाई किया । इसमें हालांकि वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी ।

ट्रैप में भारत को पदक नहीं मिला लेकिन अब तक 13 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Keenan of India, Shreyasi in fourth position in mixed trap final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे