कावानी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 11:34 IST2020-12-24T11:34:39+5:302020-12-24T11:34:39+5:30

Kavani leads Manchester United to the semi-finals | कावानी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

कावानी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

मैनचेस्टर, 24 दिसंबर (एपी) विरोधी खिलाड़ी का गला पकड़ने के बावजूद सजा से बचे एडिंसन कावानी ने एवर्टन के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को इंग्लिश लीग कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

अब युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा ।

अगर वीएआर की सेवायें ली जाती तो उरूग्वे के स्ट्राइकर कावानी को लाल कार्ड मिल गया होता । उन्होंने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2 . 0 से जीत दिलाई ।

पहले हाफ में विरोधी खिलाड़ी येरी मिना से झड़प होने के बाद उन्होंने उसके गले पर दाहिना हाथ रख दिया और उसे जमीन पर पटक दिया । मैच अधिकारियों ने यह घटना नहीं देखी और वीएआर का उपयोग नहीं होने के कारण रिव्यू भी नहीं ले सके ।

एंथोनी मार्शल ने स्टॉपेज समय में दूसरा गोल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kavani leads Manchester United to the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे