जूनियर हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान ने अमेरिका को 18-2 से रौंदा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:58 IST2021-11-30T21:58:40+5:302021-11-30T21:58:40+5:30

Junior Hockey World Cup: Pakistan beat America 18-2 | जूनियर हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान ने अमेरिका को 18-2 से रौंदा

जूनियर हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान ने अमेरिका को 18-2 से रौंदा

भुवनेश्वर, 30 नवंबर अब्दुल राणा ने हैट्रिक सहित चार गोल जबकि अबुजार ने तीन गोल दागे जिससे पाकिस्तान ने अमेरिका को मंगलवार को यहां 18-2 से रौंदकर एआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच के लिए क्वालीफाई किया।

नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके पाकिस्तान के लिए राणा (27वें, 33वें, 35वें, 54वें मिनट) ने चार जबकि अबुजार (14वें, 28वें, 57वें) ने तीन मैदानी गोल दागकर अमेरिका के डिफेंस को ध्वस्त किया।

एशियाई टीम की ओर से रिजवान अली (20वें, 46वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि उमर सतायर (23वें मिनट), रूमान खान (24वें मिनट), अब्दुल रहमान (27वें मिनट), मोईन शकील (36वें मिनट), अब्दुल (37वें मिनट), मोहसिन हसन (39वें मिनट), अली गजनफर (42वें मिनट), मुहिब उल्लाह (43वें मिनट) और मुहम्मद हुमादुद्दीन (56वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही अमेरिकी टीम की ओर से दोनों गोल फिनले क्वेल (30वें, 40वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागे।

पाकिस्तान नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका ने नौवें से 16वें स्थान के एक अन्य मैच में कनाडा को 7-3 से हराया।

दिन के अन्य क्लासीफिकेशन मैच में पोलैंड ने चिली को 2-1से हराया और अब नौवें से 12वें स्थान के मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगा जिसने शूट आउट में मिस्र को 6-5 से शिकस्त दी। कोरिया और मिस्र की टीम नियमित समय के बाद 3-3 से बराबर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior Hockey World Cup: Pakistan beat America 18-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे