जेएसडब्ल्यू ने एआईएसटीएस के साथ हाथ मिलाए
By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:30 IST2021-06-14T20:30:53+5:302021-06-14T20:30:53+5:30

जेएसडब्ल्यू ने एआईएसटीएस के साथ हाथ मिलाए
मुंबई, 14 जून जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने भारत में खेल प्रबंधन के क्षेत्र में स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र कोर्स और एग्जीक्यूटिव शिक्षा कार्यक्रमों के लिए खेल मास्टर्स शिक्षा संस्थान एआईएसटीएस के साथ हाथ मिलाए हैं।
जेएसडब्ल्यू ने सोमवार को एकेडमी इंटरनेशनल डेस साइंसेज एट टेकनीक ड्यू स्पोर्ट (एआईएसटीएस) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
न्यू होराइजंस एलायंस के सह संस्थापक और सीईओ रवनीत गिल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एआईएसटीएस इंडिया को हमारे युवा छात्रों को विश्व की सर्वश्रेष्ठ खेल शिक्षा मुहैया कराने के प्रयास में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी करने की खुशी है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू ने सभी खेलों में सबसे विश्वसनीय, प्रशंसनीय और सफल खेल ब्रांड में से एक तैयार किया है और एआईएसटीएस इंडिया के पाठ्यक्रमों को और उपयोगी बनाने में भूमिका निभाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।