राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शूटिंग दल की घोषणा, जीतू राय-गगन नारंग समेत इन पर होगा दारोमदार

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2018 07:08 PM2018-01-30T19:08:58+5:302018-01-30T19:11:35+5:30

ग्लासगो में 2014 के खेलों में जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।

jitu rai gagan narang among 27 member of indian shooters for commonwealth games | राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शूटिंग दल की घोषणा, जीतू राय-गगन नारंग समेत इन पर होगा दारोमदार

गगन नारंग

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत के 27 सदस्यीय शूटिंग दल की घोषणा कर दी गई है। इस दल में गगन नारंग, जीतू राय और अपूर्वी चेंदेला जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है। नेशनल राइफल एसोसिएश ऑफ इंडिया (NRAI) की ओर से घोषित किए गए 27 सदस्यीय दल में 25 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। भारत ने इससे पहले 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 20 सदस्यीय शूटिंग दल भेजा था। उस समय भारत के शूटिंग से 4 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हासिल हुए थे।

बता दें कि आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के ज्यादातर इवेंट गोल्ड कोस्ट में होंगे जबकि शूटिंग स्पर्धा का आयोजन 8 से 14 अप्रैल के बीच ब्रिसबेन के बेलमोंट शूटिंग सेंटर में होगा। राइफल, पिस्टल और शॉटगन के तीन स्पर्धाओं में 9 मेंस और 8 विमेंस स्पर्धाएं होंगी।

जीतू राय और गगन नारंग के अलावा भारतीय शूटिंग दल में संजीव राजपूत, मानवजीत सिंह संधू और मोहम्मद असाब को भी जगह मिली है। ग्लासगो में 2014 के खेलों में जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, नारंग ने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर और 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

महिला दल में चंदेल के अलावा हिना सिद्धू, युवा मेहुली घोष और मनु भाकर को जगह मिली है। अपूर्वी चंदेला ने पिछली बार ग्लासगो में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

शूटिंग के लिए 15 सदस्यीय पुरुष दल- संजीव राजपूत और चैन सिंह (50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन), चैन सिंह और गगन नारंग (50 मीटर राइफल प्रोन), रवि कुमार और दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल), अनीश और नीरज कुमार (25 मीटर फायर पिस्टल), जीतू राय और ओम प्रकाश (50 मीटर फ्री पिस्टल), जीतू राय और ओम प्रकाश (10 मीटर एयर पिस्टल), मानवजीत सिंह और कीनन चेनाई (ट्रैप), मोहम्मद असाब और अंकुर मित्तल (डबल ट्रैप), स्मित सिंह, शीरज शेख (स्कीट)। 

शूटिंग के लिए 12 सदस्यीय महिला दल- अंजुम मुद्गिल और तेजस्विनी सावंत (50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन), अंजुम मुद्गिल और तेजस्विनी सावंत  (50 मीटर राइफल प्रोन), अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष (10 मीटर एयर राइफल), हिना सिद्धू और अनुराज सिंह (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल),  हिना सिद्धू और मनु भाकर (10 मीटर एयर पिस्टल), श्रेयषी सिंह और सीमा तोमर (ट्रैप), श्रेयषी सिंह और वर्षा वर्मन (डबल ट्रैप), सनिया शेख और महेश्वरी चौहान (स्कीट)।

Web Title: jitu rai gagan narang among 27 member of indian shooters for commonwealth games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे