फुकेट चैंपियनशिप में जीव, कपूर और राशिद पर रहेंगी नजरें

By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:38 IST2021-11-23T15:38:11+5:302021-11-23T15:38:11+5:30

Jeev, Kapoor and Rashid will be eyeing the Phuket Championship | फुकेट चैंपियनशिप में जीव, कपूर और राशिद पर रहेंगी नजरें

फुकेट चैंपियनशिप में जीव, कपूर और राशिद पर रहेंगी नजरें

फुकेट (थाईलैंड), 23 नवंबर अनुभवी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह, शिव कपूर और राशिद खान उन 14 भारतीय गोल्फरों में शामिल हैं जो ब्ल्यू कैनयन फुकेट चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट के साथ एशियाई टूर पर 20 महीने के बाद प्रतियोगिताएं बहाल होंगी।

इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशिद 10 लाख डॉलर है और इसका आयोजन 25 से 28 नवंबर तक पार 72 के ब्ल्यू कैनयन कंट्री क्लब में किया जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 144 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जीव, कपूर और राशिद के अलावा भारतीय गोल्फरों में अजितेष संधू, एस चिकारंगप्पा, विराज मादप्पा, अमन राज, एसएसपी चौरसिया, हनी बैसोया, उदयन माने, खलिन जोशी, आदिल बेदी, करणदीप कोच्चर और वीर अहलावत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट में अमेरिका के जॉन कैटलिन, कोरिया के जूह्युंग किम, थाईलैंड के जैज जानेवटानानोंद और मलेशिया के स्टार ग्रीन खिताब के प्रबल दावदेर के रूप में उतरेंगे।

यूरोपीय टूर पर तीन खिताब जीतने वाले कैटलिन विश्व रैंकिंग में 123वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeev, Kapoor and Rashid will be eyeing the Phuket Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे