जापान ने तोक्यो में तीसरे स्तर के आपातकाल की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 23, 2021 17:39 IST2021-04-23T17:39:16+5:302021-04-23T17:39:16+5:30

Japan declares third-level emergency in Tokyo | जापान ने तोक्यो में तीसरे स्तर के आपातकाल की घोषणा की

जापान ने तोक्यो में तीसरे स्तर के आपातकाल की घोषणा की

तोक्यो, 23 अप्रैल (एपी) ओलंपिक खेलों के शुरू होने से लगभग तीन महीने पहले जापान ने राजधानी तोक्यो सहित पश्चिमी क्षेत्र के तीन प्रांतो में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को तीसरे स्तर के आपतकाल की घोषणा की।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने तोक्यो, ओसाका, क्योटो और ह्योगो में 25 अप्रैल से 11 मई तक के लिए इस आपातकाल की घोषणा की है।

सुगा ने कहा कि यह कदम इसलिए भी उठाया गया ताकि जापान में अप्रैल के आखिरी सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक ‘गोल्डन वीक’ की छुट्टियों के दौरान लोगों को एक जगह से दूसरी की यात्रा करने से रोक कर वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

विशेषज्ञों और स्थानीय नेताओं ने हालांकि मौजूदा अर्ध-आपातकाल उपायों को नाकाफी बताते हुए तुरंत कड़े कदम उठाने की मांग की है।

जापान में अब तक कोविड-19 के लगभग पांच लाख मामले सामने आये है जिसमें करीब 10,000 लोगो की मौत हुई है। जापान ने हालांकि पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan declares third-level emergency in Tokyo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे