जापान क्लासिक रद्द, एलपीजीए का एशिया में होगा केवल एक टूर्नामेंट

By भाषा | Updated: October 5, 2021 09:46 IST2021-10-05T09:46:59+5:302021-10-05T09:46:59+5:30

Japan Classic cancelled, LPGA will have only one tournament in Asia | जापान क्लासिक रद्द, एलपीजीए का एशिया में होगा केवल एक टूर्नामेंट

जापान क्लासिक रद्द, एलपीजीए का एशिया में होगा केवल एक टूर्नामेंट

डेटोना बीच (अमेरिका), पांच अक्टूबर (एपी) टोटो जापान क्लासिक कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है और इस तरह से अब एशिया में महिला गोल्फ टूर एलपीजीए का केवल एक टूर्नामेंट होगा।

टोटो जापान क्लासिक का आयोजन चार से सात नवंबर के बीच होना था।

इस तरह से एलपीजीए टूर में अब इस सत्र में केवल चार टूर्नामेंट बचे हैं। इनमें से पहला टूर्नामेंट इस सप्ताह न्यूजर्सी में होगा। एशिया में एकमात्र टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया में 21 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद फ्लोरिडा में लगातार दो टूर्नामेंट के साथ सत्र का समापन होगा।

इससे पहले एलपीजीए ने एशिया में शंघाई और ताइवान में होने वाले टूर्नामेंट महामारी के कारण रद्द कर दिये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan Classic cancelled, LPGA will have only one tournament in Asia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे