आईडब्ल्यूएल प्ले-ऑफ कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण स्थगित

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:05 IST2021-04-04T18:05:58+5:302021-04-04T18:05:58+5:30

IWL play-off postponed due to escalation of Kovid-19 case | आईडब्ल्यूएल प्ले-ऑफ कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण स्थगित

आईडब्ल्यूएल प्ले-ऑफ कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण स्थगित

नयी दिल्ली, चार अप्रैल अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को कहा कि कोविड-19 मामले बढ़ने के चलते इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के आगामी प्ले-ऑफ मैचों को स्थगित कर दिया गया है।

मैचों का आयोजन दिल्ली में सात अप्रैल से होना था।

एआईएफएफ ने क्लबों और राज्य संघों के साथ हुई अंदरूनी चर्चा के बाद यह फैसला किया।

महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरे देश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन वुमैन्स लीग के सात अप्रैल 2021 से दिल्ली में होने वाले प्ले-ऑफ मैचों को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘हम टूर्नामेंट आयोजित करा रहे राज्य संघों से फिर से आग्रह करेंगे कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिये पूरी एहतियात बरती जाये। ’’

भारत में शनिवार से कोविड-19 के 93,249 पॉजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IWL play-off postponed due to escalation of Kovid-19 case

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे