काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा, हम इसके अनुकूल ढल नहीं सके : साउदी

By भाषा | Updated: November 20, 2021 13:50 IST2021-11-20T13:50:16+5:302021-11-20T13:50:16+5:30

It's been a very busy schedule, we couldn't adapt to it: Saudi | काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा, हम इसके अनुकूल ढल नहीं सके : साउदी

काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा, हम इसके अनुकूल ढल नहीं सके : साउदी

रांची, 20 नवंबर भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना हे कि बेहद व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनकी टीम भारतीय हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी ।

आस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप फाइनल हारने के 24 घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड टीम भारत पहुंच गई थी ।

विश्व कप फाइनल के तीन दिन बाद तीन मैचों की श्रृंखला खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम पहले दोनों टी20 मैच हार गई।

दूसरे मैच के बाद साउदी ने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप के बाद यह काफी व्यस्त कार्यक्रम था । हम हालात के अनुकूल ढल ही नहीं सके ।’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।

साउदी ने कहा ,‘‘ यहां भारी ओस गिरी थी और इसका असर दोनों टीमों पर पड़ा । हमेशा गीली गेंद से तो अभ्यास नहीं कर सकते तो यह कठिन था । भारत को जीत का श्रेय जाता है जिसने शुरूआती विकेट लेकर हम पर दबाव बना दिया । हमारे स्पिनर गेंद पर पकड़ नहीं बना सके ।’’

कोलकाता में अगला मैच औपचारिकता का होगा लेकिन साउदी को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले उनकी टीम जीत के साथ इस श्रृंखला का अंत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It's been a very busy schedule, we couldn't adapt to it: Saudi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे