शूटिंग वर्ल्ड कप: 16 साल की मनु भाकर ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, अंक तालिका में टॉप पर भारत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 6, 2018 11:53 IST2018-03-06T11:53:26+5:302018-03-06T11:53:26+5:30
इंटरनेशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की मनु भाकर ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

ISSF World CUP: 16 Years old Manu Bhakar won her second gold medal in 10 Meter Air Pistol
मेक्सिको में चल रही इंटरनेशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की मनु भाकर ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। मनु ने ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर मिक्सड इवेंट के 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले 16 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में गोल्ड जीता था।
इसी के साथ भारत इस वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता में टॉप पर पहुंच गया है। भारत के खाते में अब तक कुल 7 मेडल हो चुके हैं, जिनमें 3 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मनु भाकर के अलावा भारत के शहजर रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) में गोल्ड मेडल में गोल्ड मेडल जीत चुके है। (मनु भाकर ने चोट के कारण छोड़ दी थी मुक्केबाजी, 16 की उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड)
हरियाणा के दादरी की रहने वाली मनु की उम्र सिर्फ 16 साल है और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दो साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की है। इससे पहले मनु मुक्केबाजी और मणिपुर का मार्शल आर्ट थांग टा भी करती थीं। हालांकि चोट लगने के बाद उनकी मां ने मुक्केबाजी करने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू किया।