इस महिला खिलाड़ी ने चोट के कारण छोड़ दी थी मुक्केबाजी, 16 की उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 5, 2018 11:18 AM2018-03-05T11:18:28+5:302018-03-07T08:50:34+5:30

मनु भाकर ने मैक्सिको में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

ISSF World Cup 2018: Manu Bhaker Wins gold Medal | इस महिला खिलाड़ी ने चोट के कारण छोड़ दी थी मुक्केबाजी, 16 की उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

ISSF World Cup 2018: Manu Bhaker Wins gold Medal

भारत की मनु भाकर ने मैक्सिको में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले मनु दिसंबर में जापान में हुई एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर जीती थीं। उन्होंने पिछले साल दो नेशनल लेवल के रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

हरियाणा के दादरी की रहने वाली मनु की उम्र सिर्फ 16 साल है और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दो साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की है। इससे पहले मनु मुक्केबाजी और मणिपुर का मार्शल आर्ट थांग टा भी करती थीं। हालांकि चोट लगने के बाद उनकी मां ने मुक्केबाजी करने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू किया।


मनु से पहले शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में शाहजार रिजवी ने गोल्ड और रवि कुमार ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। 10 मीटर एयर राइफल वूमन में मेहुली घोष (16) ने और मेन्स कैटेगरी में रवि कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे शाहजार रिजवी ने टूर्नामेंट के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में 242.3 कर रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

English summary :
Manu Bhaker, a 16 Year Old Indian Pistol Shooter from Haryana won a gold medal in the Women's 10m Air Pistol in the year's first International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup 2018 in Guadalajara, Mexico on Sunday’ 4th March 2018.


Web Title: ISSF World Cup 2018: Manu Bhaker Wins gold Medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे