ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप: मनु भाकर ने जीता गोल्ड, गौरव राणा को सिल्वर मेडल

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2018 03:14 PM2018-03-24T15:14:06+5:302018-03-24T15:16:39+5:30

पुरुष वर्ग में गौरव राणा 233.9 अंक के साथ चीन के जेहाओ वांग (242.5) के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

issf junior world cup 2018 manu bhakar wins gold while gaurav rana takes silver medal | ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप: मनु भाकर ने जीता गोल्ड, गौरव राणा को सिल्वर मेडल

मनु भाकर

सिडनी, 24 मार्च: भारत की निशानेबाज मनु भाकर का शूटिंग जूनियर वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। मनु ने सिडनी में जारी टूर्नामेंट के 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर इवेंट के फाइनल में थाईलैंड की कान्याकोर्न हिरुनफोएम को आखिरी शॉट में पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं, पुरुष वर्ग में गौरव राणा ने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि अनमोल जैन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

हाल में मेक्सिको में हुए सीनियर वर्ल्ड कप में भी पहली बार हिस्सा लेते हुए 16 साल की मनु ने गोल्ड मेडल जीते थे। बहरहाल, सिडनी में जारी टूर्नामेंट में मनु ने सबसे अधिक 235.9  प्वाइंट अर्जित किए जबकि सिल्वर जीतने वालीं हिरुनफोएम ने 234.9 अंक हासिल किए। चीन की कैमन लू (214.2) ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता। (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई पहुंचते ही एन श्रीनिवासन से मिले धोनी, CSK की ट्रेनिंग शुरू)

इसी इवेंट में भारत की ही देवांशी राणा को 195.3 अंक के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में गौरव राणा 233.9 अंक के साथ चीन के जेहाओ वांग (242.5) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। अनमोल 215.1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

टीम इवेंट में भी गोल्ड

मनु, राणा और महिमा अग्रवाल की तिकड़ी ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। चीन के निशानेबाज इस इवेंट में दूसरे जबकि थाई निशानेबाजों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

वहीं, पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का टीम इवेंट भी भारत के नाम रहा। भारत के अर्जुन सिंह चीमा, राणा और अनमोल ने चीन की तिकड़ी को पीछे छोड़ा। ब्रॉन्ज मेडल भारत के ही जवांडा, आर्या और आदर्श ने जीता। इस इवेंट में फिलहाल भारत पांच गोल्ड सहित 11 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि चीन 13 मेडल के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। (और पढ़ें- 1300 फीसदी सैलरी बढ़ने पर धवन ने बीसीसीआई के बारे में क्या कहा, जानिए)

Web Title: issf junior world cup 2018 manu bhakar wins gold while gaurav rana takes silver medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे