1300 फीसदी सैलरी बढ़ने पर धवन ने बीसीसीआई के बारे में क्या कहा, जानिए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के बाद से टीम इंडिया का इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है।

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2018 02:21 PM2018-03-24T14:21:36+5:302018-03-24T14:32:24+5:30

shikhar dhawan says bcci acknowledge his performance on 1300 per cent hike in salaryshikhar dhawan says bcci acknowledge his performance on 1300 per cent hike in salary | 1300 फीसदी सैलरी बढ़ने पर धवन ने बीसीसीआई के बारे में क्या कहा, जानिए

शिखर धवन

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सलाना करार में करीब 1300 फीसदी की उछाल हासिल करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि उन्हें यह इनाम पिछले एक साल में किए गए अच्छे प्रदर्शन के दम पर मिला है। धवन के लिए हाल में दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी अच्छा साबित हुआ था। टेस्ट सीरीज को छोड़ दें तो धवन ने वनडे और टी20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

धवन अब तक एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी सैलरी में बीसीसीआई ने 1300 फीसदी की बढ़ोतरी की है। 

एनडीटीवी के अनुसार धवन ने कहा, 'पिछले सीजन मैंने सच में अच्छा किया। मैं भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहा हूं और तीनों फॉर्मेट के लिए खेल रहा हूं। यही कारण रहा कि बीसीसीआई ने मेरा प्रोमोशन C कैटेगरी से A+ कर दिया। मैं पहले सोच रहा था कि मुझे कितना मिलेगा लेकिन अब नतीजा देखकर बहुत खुश हूं।'

गौरतलब है कि धवन ने हाल में श्रीलंका में खत्म हुए निदाहास ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए।

धवन पिछले कुछ महीनों से भारतीय टेस्ट टीम का भी लगातार हिस्सा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर धवन ने कहा, 'हमने दक्षिण अफ्रीका में अच्छी क्रिकेट खेली और नतीजें से हम खुश हैं। आखिर में हम वनडे और टी20 सीरीज जीतने में सफल रहे। इससे पहले भारतीय टीम ने कभी वहां ऐसी सफलता हासिल नहीं की ती और इसलिए एक टीम के तौर पर हमें काफी गर्व है।'

बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के बाद से टीम इंडिया का इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। भारतीय टीम आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी और फिर जुलाई में इंग्लैंड जाएगी।

धवन ने इंग्लैंड की तैयारियों के बारे में कहा, आईपीएल के बाद हमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। इसलिए, इन मसलों पर बीसीसीआई को फैसला लेना है। टीम प्रबंधन पहले ही बीसीसीआई से इस मामले में बात कर चुका है। मुझे भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बेहतर तैयारियों को लेकर बीसीसीआई हमारे बारे में फैसला लेगा।'

Open in app