आईएसएल : मुंबई सिटी ने केरला ब्लास्टर्स को हराया
By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:43 IST2021-02-03T22:43:27+5:302021-02-03T22:43:27+5:30

आईएसएल : मुंबई सिटी ने केरला ब्लास्टर्स को हराया
बम्बोलिम, तीन फरवरी केरला ब्लास्टर्स ने एक बार फिर बढत बनाने के बावजूद मौका गंवा दिया और इंडियन सुपर लीग के मैच में उसे मुंबई सिटी एफसी ने 2 . 1 से मात दी ।
केरल के लिये विंसेंट गोमेज ने पहले हाफ में 27वें मिनट में गोल दागा जबकि मुंबई के लिये एडम ले फोंड्रे ने 67वें और बिपिन सिंह ने 46वें मिनट में गोल किये ।
केरल ने इस मैच के लिये टीम में तीन बदलाव किये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।