आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को मजबूत ढांचा दिया: पुजारी
By भाषा | Updated: May 15, 2021 18:51 IST2021-05-15T18:51:37+5:302021-05-15T18:51:37+5:30

आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को मजबूत ढांचा दिया: पुजारी
नयी दिल्ली, 15 मई हैदराबाद एफसी के मिडफील्डर निखिल पुजारी का मानना है इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने भारतीय फुटबॉल को मजबूत ढांचा दिया है जिसमें बुनियादी ढांचा और शानदार कोच शामिल हैं।
पुजारी हैदराबाद एफसी के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल हैं और आईएसएल के पिछले दो सत्र में टीम की ओर से 28 मैच खेल चुके हैं।
पुजारी ने आईएसएल की वेबसाइट पर डाले गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आईएसएल का भारतीय फुटबॉल पर बेहतरीन असर रहा है। इसका कारण मेरी नजर में स्तरीय मैदान, सुविधा और शानदार कोच हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय फुटबॉल में मजबूत ढांचा लेकर आया है और देश में खेल के दीर्घकालीन भविष्य पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।’’
पिछले सत्र में आईएसएल में 11 टीमों ने हिस्सा लिया और 115 मुकाबले खेले गए थे।
एफसी पुणे सिटी की ओर से 2018-19 में पदार्पण करने वाले पुजारी ने कहा कि आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को पंख दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।