लाइव न्यूज़ :

ISL final 2022: केरल ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट 3-1 से हराकर हैदराबाद एफसी पहली बार चैंपियन, इस गोलकीपर ने किया कमाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 21, 2022 13:49 IST

ISL final 2022: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को इस बार नया विजेता मिला। हैदराबाद एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल में खेल रही थी।

Open in App
ठळक मुद्देपेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें हैदराबाद ने 3-1 से जीत दर्ज की।हैदराबाद के लिये जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किए।केरल की तरफ से केवल आयुष अधिकारी ही गोल कर पाये।

ISL final 2022: गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमणि के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद एफसी ने रविवार को यहां फाइनल में केरल ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता। नियमित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था।

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें हैदराबाद ने 3-1 से जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिये जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किये, जबकि केरल की तरफ से केवल आयुष अधिकारी ही गोल कर पाये।

कट्टिमणि ने तीन गोल बचाये। यह तीसरा अवसर है जबकि केरल को फाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा। इससे पहले केपी राहुल ने 68वें मिनट में केरल को बढ़त दिलायी थी लेकिन साहिल तवोरा ने 88वें मिनट में हैदराबाद की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया था।

केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 में फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें एटीके से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसका आईएसएल ट्राफी जीतने का सपना टूट गया था। हैदराबाद एफसी ने एटीके मोहन बागान से सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मिली 0-1 की हार के बावजूद कुल 3-2 के स्कोर से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

हैदराबाद एफसी ने पहला चरण 3-1 से जीता था जिसमें उसके लिये बार्थोलोम्यू ओगबेचे, यासिर मोहम्मद और जेवियर सिवेरियो ने गोल किये थे। वहीं केरला ब्लास्टर्स एफसी ने जमेशदपुर एफसी से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद 2016 में पहली बार आईएसएल फाइनल में प्रवेश किया। उसने लीग शील्ड विजेता जमशेदपुर एफसी पर दो चरण के सेमीफाइनल में कुल 2-1 के स्कोर से फाइनल में जगह बनायी थी। उसने पहले चरण के मैच में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया था जिसमें उसके लिये सहल अब्दुल समद ने गोल दागा था।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफडीएसएल) की प्रमुख नीता अंबानी ने रविवार को आईएसएल के मौजूदा सत्र में घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। राष्ट्रीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईएसएल से आते हैं।

अंबानी ने बयान में कहा, ‘‘आईएसएल की शुरुआत के बाद प्रत्येक सत्र में हमने देखा कि फुटबॉल का स्तर बेहतर हुआ है और हमारे घरेलू खिलाड़ी चमक बिखेर रहे हैं। लिस्टन कोलासो, आकाश मिश्रा, प्रबसुखन गिल, सहल (समद) और कई अन्य खिलाड़ी अगली पीढ़ी के लिए फुटबॉल के ‘आइकन’ बन गये हैं।’’ अंबानी ने केरल ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी के बीच होने वाले फाइनल के लिये दर्शकों की स्टेडियम में वापसी का भी स्वागत किया।

टॅग्स :आईएसएलफुटबॉलनीता अंबानीKerala Blastersहैदराबाद एफसी
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वजापान हवाई अड्डे पर जाली दस्तावेज़ों के आधार पर ‘पाकिस्तानी फ़ुटबॉल टीम’ गिरफ़्तार, अधिकारियों अवैध आव्रजन सिंडिकेट का भंडाफोड़

विश्वकामू की फुटबॉल और महान दोस्ती का साहित्यिक अंत

कारोबाररिलायंस इंडस्ट्रीजः एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल कोई वेतन नहीं लिया, प्रवर्तक समूह को 3,655 करोड़ रुपये का लाभांश

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास