आईएसएल : बेंगलुरू और ब्लास्टर्स ने ड्रॅा खेला
By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:24 IST2021-11-28T22:24:25+5:302021-11-28T22:24:25+5:30

आईएसएल : बेंगलुरू और ब्लास्टर्स ने ड्रॅा खेला
बम्बोलिम, 28 नवंबर आशिक कुरूनियान चार मिनट के भीतर नायक से खलनायक बन गए जब अपनी टीम के लिये गोल करने के बाद उन्होंने एक आत्मघाती गोल भी कर दिया जिसकी वजह से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में बेंगलुरू एफसी ने केरला ब्लास्टर्स से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।
कुरूनियान ने 84वें मिनट में गोल करके बेंगलुरू को बढत दिलाई । इसके चार मिनट बाद ही हालांकि उन्होंने आत्मघाती गोल कर दिया ।
बेंगलुरू के अब तीन मैचों में चार अंक है जबकि ब्लास्टर्स अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।