लंदन, 24 जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने विश्व में 29वीं रैंकिंग की डायना यास्त्रेमस्का पर प्रतियोगिता से इतर डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहने के लिये प्रतिबंध बरकरार रखा है।
उक्रेन की यह 20 वर्षीय खिलाड़ी इस आदेश को खेल पंचाट में चुनौती दे सकती है।
आईटीएफ ने यास्त्रेमस्का पर सात जनवरी को अस्थायी प्रतिबंध लगाया था। उन्हें प्रतिबंधित मेस्ट्रोलोन मेटाबोलाइट के सेवन का दोषी पाया गया था।
इसके बाद यास्त्रेमस्का ने ट्विटर पर लिखा कि वह ‘हैरान और सदमे में हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी दृढ़ता के साथ यह बात कह रही हूं कि मैंने कभी प्रदर्शन बढ़ाने में मदद करने वाले ड्रग या प्रतिबंधित दवाईयों का सेवन नहीं किया। मैं अपने नाम से यह दाग हटाने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।