इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया

By भाषा | Updated: November 29, 2020 15:03 IST2020-11-29T15:03:36+5:302020-11-29T15:03:36+5:30

Inter Milan beat Sasuolo 3–0. | इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया

इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया

मिलान, 29 नवंबर (एपी) इंटर मिलान ने सीरी ए फुटबॉल लीग के मैच में सासुओलो पर 3-0 से जीत हासिल की।

घरेलू टीम सासुओलो को अभी तक किसी भी मैच में हार नहीं मिली थी जिससे इंटर मिलान ने उसकी नहीं हारने की लय तोड़ दी।

एलेक्सिस सांचेज ने चौथे ही मिनट में इंटर मिलान को आगे कर दिया।

इसके बाद व्लाड चिरिचे के आत्मघाती गोल से इंटर मिलान के स्कोर में इजाफा हुआ। रोबर्टो गागलियार्डिनी ने 60वें मिनट में गोल कर इंटर मिलान का स्कोर 3-0 कर दिया।

इंटर मिलान की यह सात मैचों में दूसरी ही जीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inter Milan beat Sasuolo 3–0.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे