मैड्रिड के साथ डेविस कप फाइनल्स की सहमेजबानी करेंगे इन्सब्रुक और तुरिन

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:17 PM2021-04-12T20:17:49+5:302021-04-12T20:17:49+5:30

Innsbruck and Turin to co-host Davis Cup finals with Madrid | मैड्रिड के साथ डेविस कप फाइनल्स की सहमेजबानी करेंगे इन्सब्रुक और तुरिन

मैड्रिड के साथ डेविस कप फाइनल्स की सहमेजबानी करेंगे इन्सब्रुक और तुरिन

मैड्रिड, 12 अप्रैल (एपी) आस्ट्रिया का इन्सब्रुक और इटली का तुरिन इस साल स्पेन की राजधानी मैड्रिड के साथ मिलकर डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स की मेजबानी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मैड्रिड ने बदलाव के साथ 2019 में पहले टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी की थी और पिछले साल भी उसे टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

आईटीएफ ने कहा कि इन्सब्रुक और तुरिन को प्रभावी बोली पेश करने के बाद चुना गया क्योंकि टूर्नामेंट के लिए विश्व स्तरीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों की मौजूदगी के साथ टूर्नामेंट के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े कदम सुनिश्चित होंगे।

प्रत्येक शहर अंतरराष्ट्रीय टीम प्रतियोगिता के छह में से दो ग्रुपों की मेजबानी करेगा। मैड्रिड दो ग्रुप के अलावा दो क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी भी करेगा। इन्सब्रुक और तुरिन को एक-एक क्वार्टर फाइनल की मेजबानी का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट का आयोजन हार्ड कोर्ट पर 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Innsbruck and Turin to co-host Davis Cup finals with Madrid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे