भारत-पाक विश्व कप मुकाबले का आयोजन होना चाहिये: प्रकाश पादुकोण

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:01 IST2021-10-19T20:01:45+5:302021-10-19T20:01:45+5:30

Indo-Pak World Cup match should be organized: Prakash Padukone | भारत-पाक विश्व कप मुकाबले का आयोजन होना चाहिये: प्रकाश पादुकोण

भारत-पाक विश्व कप मुकाबले का आयोजन होना चाहिये: प्रकाश पादुकोण

मुंबई, 19 अक्टूबर भारतीय बैडमिंटन के पूर्व दिग्गज प्रकाश पादुकोण का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप के मैच का आयोजन होना चाहिये।

दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगे।

पादुकोण ने यहां ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे है तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिये। वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है।’’

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या के मद्देनजर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indo-Pak World Cup match should be organized: Prakash Padukone

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे