ओलंपिक में टेनिस पुरूष युगल खेलने की भारत की उम्मीदें दूसरे देशों की प्रविष्टि पर निर्भर

By भाषा | Updated: June 14, 2021 21:55 IST2021-06-14T21:55:32+5:302021-06-14T21:55:32+5:30

India's hopes of playing tennis men's doubles in Olympics depend on entry of other countries | ओलंपिक में टेनिस पुरूष युगल खेलने की भारत की उम्मीदें दूसरे देशों की प्रविष्टि पर निर्भर

ओलंपिक में टेनिस पुरूष युगल खेलने की भारत की उम्मीदें दूसरे देशों की प्रविष्टि पर निर्भर

नयी दिल्ली, 14 जून तोक्यो ओलंपिक में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की युगल टेनिस टीम के क्वालीफिकेशन के लिये भारत को दूसरे देशों की प्रविष्टियों का इंतजार करना होगा ।

बोपन्ना और दिविज की संयुक्त रैकिंग 113 है । शीर्ष दस खिलाड़ियों को अपनी पसंद का जोड़ीदार चुनने का मौका मिलता है लेकिन बोपन्ना की रैंकिंग 38 और दिविज की 75 है । फ्रेंच ओपन खत्म होने के बाद सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग के बाद यह स्थिति है ।

बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर दो पायदान चढने में कामयाब रहे जबकि दिविज पहले दौर से बाहर होने के बाद एक पायदान खिसक गए ।

महिला और पुरूष मुख्य ड्रॉ में 32 . 32 टीमों को प्रवेश मिलेगा ।

आईटीएफ क्वालीफिकेशन व्यवस्था के तह 14 जून तक की रैंकिंग को आधार माना जायेगा । हर देश से अधिकतम छह पुरूष और छह महिला खिलाड़ी खेल सकते हैं । इनमें अधिकतम चार एकल और दो युगल टीमें होंगी ।

आईटीएफ पांच जुलाई को घोषणा करेगा कि किन खिलाड़ियों ने ड्रॉ में जगह बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's hopes of playing tennis men's doubles in Olympics depend on entry of other countries

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे