दुबई, 24 अक्टूबर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मैच में भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए । इसके बाद कप्तान विराट कोहली (57) और ऋषभ पंत (39) ने पारी को संभाला ।
पाकिस्तान के लिये शाहीन शाह अफरीदी ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।