पहले की तुलना में अधिक निडर लग रही है भारतीय टीम: स्किवर

By भाषा | Updated: June 14, 2021 21:58 IST2021-06-14T21:58:44+5:302021-06-14T21:58:44+5:30

Indian team looking more fearless than before: Skiver | पहले की तुलना में अधिक निडर लग रही है भारतीय टीम: स्किवर

पहले की तुलना में अधिक निडर लग रही है भारतीय टीम: स्किवर

ब्रिस्टल, 14 जून इंग्लैंड की नव नियुक्त उप कप्तान नैट स्किवर का मानना है कि भारतीय महिला टीम पहले की तुलना में अधिक ‘निडर’ हो गई है। स्किवर ने साथ ही उम्मीद जताई कि यहां होने वाले आगामी टेस्ट में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली भारतीय टीम के खिलाफ हालात उनकी टीम के अनुकूल होंगे।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट बुधवार से खेला जाना है। यह भारतीय टीम का सात साल में पहला टेस्ट होगा। इस सात साल के दौरान सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आई हैं। स्किवर भी इस बात को जानती हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्किवर के हवाले से कहा, ‘‘वे हमेशा सुधार करने वाली टीम है। उनकी टीम में हमेशा नए, युवा प्रतिभावान खिलाड़ी रहते हैं जो मैदान पर उतरकर अपनी क्षमता दिखाने से नहीं डरते। मैंने पहले जितना देखा है वे उससे अधिक निडर नजर जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं- मिताली राज, झूलन गोस्वामी- उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड में, अपने हालात में, हम अपने कौशल को सुधार कर सुनिश्चित कर पाएंगे कि हम सही चीजें करें।’’

स्किवर ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम उनसे खेले थे जो उस टेस्ट मैच में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए थे इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।’’

भारत ने 2014 में दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला टेस्ट मैच जीता था।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले के बाद से सिर्फ एक टेस्ट खेला है और घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया था। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट खेल चुकी है जो सभी महिला एशेज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian team looking more fearless than before: Skiver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे