एस7 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके भारतीय तैराक सूयश और मुकुंदन

By भाषा | Updated: September 3, 2021 10:32 IST2021-09-03T10:32:09+5:302021-09-03T10:32:09+5:30

Indian swimmers Suyash and Mukundan could not qualify for S7 50m butterfly final | एस7 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके भारतीय तैराक सूयश और मुकुंदन

एस7 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके भारतीय तैराक सूयश और मुकुंदन

भारतीय तैराक सूयश नारायण जाधव और निरंजन मुकुंदन शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 क्लास स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। जकार्ता में 2018 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूयश हीट 1 में 32.36 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहे। वह हीट में पहले स्थान पर रहे अमेरिका के आस्टिन इवान (29.71 सेकेंड) से 2.65 सेकेंड पीछे रहे। हीट 2 में बेंगलुरू के 26 वर्षीय मुकुंदन 33.82 सेकेंड के समय से छठे स्थान पर रहे। प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष चार तैराक ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं। एस7 क्लास में वो तैराक हिस्सा लेते हैं जिनके पैरों के काम करने की क्षमता सीमित होती है या फिर उनका एक पैर या फिर दोनों पैर नहीं होते। वर्ष 1972 के बाद यह पहली बार है जब भारत के लिये पैरा तैराक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian swimmers Suyash and Mukundan could not qualify for S7 50m butterfly final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo